विभिन्न मामलों में वांछित 10 अपराधियों पर एसपी ने की ईनाम की घोषणा

विभिन्न मामलों में वांछित 10 अपराधियों पर एसपी ने की ईनाम की घोषणा

By Dipankar Shriwastaw | July 7, 2025 7:10 PM
feature

सहरसा . जिले में कानून-व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय न महत्वपूर्ण पहल किया है. जिले में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने इनाम की घोषणा की है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कांडों में संलिप्त रहे व वर्षों से फरार चल रहे कुल 10 वांछित अपराधियों की पहचान की गयी है. जिनके ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, संगठित अपराध, पुलिस से मारपीट व आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले लोगों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी. सूची में बिहरा मकुना निवासी प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव पिता विक्रम यादव पर सहरसा, मधेपुरा, नवहट्टा व बिहरा थानों में हत्या, हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम जैसे मामलों में वांछित है. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. मधेपुरा ग्वालपाड़ा श्याम वार्ड नंबर 11 निवासी मंजीत ऋषिदेव पिता चमरू ऋषिदेव व घातल ऋषिदेव उर्फ गणेश कुमार पिता गिरजू ऋषिदेव पर डकैती व सशस्त्र अपराध में शामिल होने के आरोप है. उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया है. सदर थाना क्षेत्र के हकपाडा निवासी हत्या आरोपित मो मोनाजिर पिता मो इजरायल पर 15 हजार, हत्या आरोपित नवहट्टा पुरुषोत्तमपुर वार्ड नंबर 10 निवासी दीपक यादव पिता रामप्रसाद यादव पर 15 हजार, लूट कांड का आरोपित बनगांव निवासी सुदर्शन खां पिता स्व विशेश्वर खां पर 25 हजार, लूटकांड के आरोपित मधेपुरा मुरलीगंज परमानंदपुर नयानगर वार्ड नंबर 13 निवासी अमरदीप कुमार पिता नित्यानंद यादव पर 25 हजार, हत्या डकैती व पुलिस से मारपीट का आरोपित बैजनाथपुर खजूरी वार्ड नंबर छह निवासी बेचन यादव पिता महेश्वरी यादव पर 25 हजार, हत्या आरोपित गोबरगढा वार्ड नंबर छह निवासी रविंद्र यादव पिता भूपेंद्र यादव पर 15 हजार, हत्या का प्रयास व मारपीट का आरोपित बटराहा वार्ड नंबर 36 निवासी संतोष सिंह पिता अशोक सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. जिला पुलिस ने इन आरोपितों की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 06478-225554,व 8544135617 जारी किया है. जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version