सहरसा और सरायगढ़ के बीच चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग और किराया

Special Train News: सहरसा और सरायगढ़ के बीच 28 सितंबर से एक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. यह ट्रेन दिवाली छठ में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए चलाई जा रही है. बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी और इसमें एसी और नॉन-एसी दोनों तरह के डिब्बे मौजूद होंगे.

By Abhinandan Pandey | September 28, 2024 2:00 PM
an image

Special Train News: सहरसा और सरायगढ़ के बीच 28 सितंबर से एक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. यह ट्रेन दिवाली छठ में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए चलाई जा रही है. बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी और इसमें एसी और नॉन-एसी दोनों तरह के डिब्बे मौजूद होंगे. सहरसा से सरायगढ़ जाने के लिए एसी चेयर कार का किराया 370 तो वहीं इकोनॉमी एसी का किराया 770 रुपये है. इस ट्रेन का नंबर 05570/05569 है.

गाड़ी संख्या 05570 सहरसा- सरायगढ़ एक्सप्रेस, 28 सितंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन (रविवार और गुरुवार को छोड़कर) सहरसा से शाम 05.00 बजे खुलेगी. यह ट्रेन 05.18 बजे गढ़बरुआरी और 05.31 बजे सुपौल रुकते हुए 06.20 बजे सरायगढ़ पहुँचेगी.

Also Read: बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी से IAS संजीव हंस ने ली थी मर्सिडीज कार, एसवीयू ने कई और खुलासे किए

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

वापसी में, गाड़ी संख्या 05569 सरायगढ़- सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 29 सितंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन भी सप्ताह में पाँच दिन (सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर) सरायगढ़ से सुबह 05.30 बजे रवाना खुलेगी. यह ट्रेन 05.59 बजे सुपौल और 06.11 बजे गढ़बरुआरी रुकते हुए 06.50 बजे सहरसा पहुंच जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन के लिए सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस के रैक का ही उपयोग किया जाएगा.

इस स्पेशल ट्रेन में होंगे 22 कोच

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे. इसमें एक तृतीय वातानुकूलित (थर्ड एसी) इकॉनोमी श्रेणी का कोच, तीन एसी चेयरकार कोच, 16 साधारण श्रेणी के कोच और दो एसएलआरडी कोच शामिल होंगे.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version