महिषी. क्षेत्र के पस्तवार निवासी विकेश पासवान की पत्नी आरती देवी के संदेहास्पद मौत से गांव में चर्चा का माहौल गर्म है. मिली जानकारी के मुताबिक दो वर्ष पूर्व आरती ने विकेश से दूसरी शादी की थी. पहली शादी में उसे तीन बेटी थी व सारे बच्चियां अपनी मां के संग पस्तवार में हीं रहती थी. कुशेश्वर थाना क्षेत्र निवासी उसके भाई नुनू पासवान ने महिषी थाना को बहन के संदेहास्पद मौत की सूचना देते कार्रवाई की मांग की थी. सूचना के तत्काल बाद प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार कनीय अधिकारियों व पुलिस बल के संग लगातार हो रही मुसलाधार वर्षा के बीच स्थल पर पहुंचे व शव को कब्जा में ले पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. गांव में फांसी से मौत की चर्चा हो रही है. श्री कुमार ने बताया कि अब तक आवेदन अप्राप्त है. लिखित शिकायत मिलने के तत्काल बाद अनुसंधान व कार्रवाई की जा सकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें