नाटकीय अंदाज में शिक्षक का अपहरण, ढ़ाई घंटे में बरामद

नाटकीय अंदाज में शिक्षक का अपहरण, ढ़ाई घंटे में बरामद

By Dipankar Shriwastaw | May 24, 2025 6:52 PM
an image

कार पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम पुलिस दबिश के बाद शिक्षक को मारपीट कर छोड़ फरार हुए अपराधी सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर सोहा काॅलेज के समीप शनिवार की दोपहर फिल्मी अंदाज में एक बाइक सवार प्राइवेट शिक्षक को चार पहिया वाहन से तीन बदमाशों द्वारा अपहरण करने का एक मामला सामने आया है. हालांकि घटना के करीब ढाई घंटे के अंदर ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत शिक्षक को बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा गांव स्थित धर्मकांटा के समीप से बरामद कर लिया. लेकिन अपराधी फरार हो गये हैं. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार दूरभाष केंद्र सोनवर्षाराज स्थित एक निजी स्कूल का शिक्षक सोहा गांव निवासी 22 वर्षीय रिषी कुमार अपने एक साथी के साथ बाइक से घर सोहा जा रहा था. उक्त मुख्य मार्ग पर दरगाही टोला के समीप फिल्मी अंदाज में एक उजले रंग की स्विफ्ट डिजाइर गाडी आगे में रोक कर बाइक को सडक़ पर गिरा दिया. इसी दौरान रिषी को तीनों बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर अपहरण कर पतरघट थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव ले जाकर बडी बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर सोनवर्षाराज थाना पुलिस की दबिश के बाद घबरा कर अपराधियों ने अपहृत युवक को अतलखा गांव स्थित धर्मकांटा के समीप उतार कर फरार हो गया. पुलिस ने जख्मी हालत में बरामद युवक का इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना के बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना के दो घंटे के अंदर अपहृत युवक रिषी को बरामद करते हुए पिता नारायण झा के आवेदन पर मैना गांव निवासी रंजीत कुमार यादव एवं दो अज्ञात पर मामला दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version