महिषी. शिव उपासना के पावन महीना सावन की दूसरी सोमवारी की संध्या मुख्यालय स्थित सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर परिसर स्थित तारा नाथ महादेव मंदिर में सभी जीवों व वनस्पतियों के कल्याण की मंशा से वैदिक रीति-रिवाज से रुद्राभिषेक किया गया. पंडितों की अगुवाई में यजमान मनोज चौरसिया ने धर्म पत्नी के साथ अभिषेक का संकल्प पूरा किया. रुद्राभिषेक की समाप्ति पर शिव लिंग व नंदी का विशेष श्रृंगार पूजन कर विश्व शांति व मानव कल्याण की कामना की गयी. स्थानीय कीर्तन मंडली के देर रात तक गणेश वंदना, शिव नचारी व भगवती गीत से वातावरण भक्तिमय बना रहा. लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी कराया गया. कार्यक्रम के सफल संयोजन में स्थानीय ग्रामीण अशोक तम्बोली, शिक्षक पवन कुमार झा, मंदिर पुजारी सुंदर कांत झा, अजीत झा, रमण झा सहित अन्य ने सहभागिता दी. आयोजक मंडली सदस्यों ने बताया कि शेष बचे सोमवारी में भी रुद्राभिषेक कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें