भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त ने की समीक्षा बैठक विधानसभावार ली विस्तृत जानकारी, मतदाता पुनरीक्षण कार्य में और तेजी लाने का दिया निर्देश सहरसा. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में सहरसा व मधेपुरा में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण के अद्यतन प्रगति की सोमवार को समीक्षा की गयी. सूचना विज्ञान केंद्र में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु व जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मौजूद थे. जबकि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मधेपुरा व संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए. समीक्षा क्रम में उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने बैठक में सभी ईआरओ से विधानसभावार कार्य योजना व अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की. समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की संख्या सहित प्रगणन प्रपत्र के वितरण, संग्रहण व अपलोडिंग व निर्धारित कार्य के सम्यक निर्वहन के लिए प्रतिदिन की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी. समीक्षा के क्रम में संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने कार्य के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण निष्पादन निमित अतिरिक्त कर्मियों के रूप में स्वयंसेवकों की तैनाती, स्वयं व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कैंप मोड में की जा रही प्रभावी मॉनिटरिंग प्रणाली से भी अवगत कराया. उप निर्वाचन आयुक्त ने सहरसा व मधेपुरा में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों के समीक्षा के क्रम में इसके क्रियान्वयन में और तेजी लाने के लिए कार्ययोजना के संबंध में सहरसा, मधेपुरा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से पूछताछ की एवं इसके ठोस क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में अपर समाहर्ता निशांत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेयांश तिवारी, एसडीओ सिमरी बख्तियारपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें