सत्तरकटैया . भारतमाला परियोजना के तहत घर खाली करने से पहले मुआवजे की भुगतान को लेकर पटोरी बाजार पर किया जा रहा अनशन गुरुवार को भी जारी रहा. अनशनकारी के समर्थन में राजद जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहीर, माले नेता विक्की राम व भाकपा माले नेता कुंदन कुमार व ब्रजेश महतो सहित अन्य ने पहुंचकर समर्थन किया. बुधवार देर रात सांसद पप्पू यादव ने भी पहुंचकर अनशनकारी को आश्वासन दिया था. अनशनकारी रजनीश कुमार के साथ भगवान गुप्ता भी अनशन पर बैठ गये हैं. अनशनकारियों ने मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें