स्थानीय विधायक ने कटावरोधी कार्य कराने के लिए जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्र

स्थानीय विधायक ने कटावरोधी कार्य कराने के लिए जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्र

By Dipankar Shriwastaw | July 4, 2025 6:38 PM
an image

सलखुआ . सिमरी बख्तियार पुर विधान सभा के विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने शुक्रवार को बिहार के जल संसाधन विभाग के मंत्री को पत्र प्रेषित कर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के साम्हरखुर्द पंचायत एवं महिषी प्रखंड के बघौर में जारी कोसी के कटाव से रोक थाम के लिए कटावरोधी कार्य चलाने का आग्रह किया. विधायक ने प्रेषित पत्र में कहा है कि सहरसा जिला स्थित उनके विधानसभा क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित साम्हरखुर्द पंचायत के वार्ड 11,12, 13 व महिषी प्रखंड स्थित नहरवार पंचायत के वार्ड एक बघौर गांव में काफी तेजी से कटाव हो रहा है. जिस कारण जान-माल की क्षति होने सहित गांव के नदी में विलीन हो जाने का गंभीर खतरा है. समय रहते कटावरोधी कार्य अविलंब नहीं कराया गया तो भारी नुकसान होने की संभावना है. यूं तो प्रति वर्ष बाढ़ के समय विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य कराया जाता है. लेकिन सुदृढ़तापूर्वक कार्य नहीं हो पाने के कारण प्रति वर्ष यहां के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. पिछले वर्ष भी बघौर गांव में कोसी नदी मेन धारा से हो रहे कटाव की जानकारी उन्होंने पत्र के माध्यम से विभाग को दी थी. लेकिन किसी कारणवश कटाव रोधी कार्य सुदृढतापूर्वक विभाग द्वारा नहीं कराया जा सका. जिस कारण कुछ लोगों का घर नदी में विलीन हो गया. उन्होंने आग्रह किया कि कटाव की गंभीर स्थिति को देखते अविलंब आवश्यक दिशा निर्देश दें एवं भविष्य में सुदृढतापूर्वक कटाव रोधी कार्य कराएं. उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, अभियंता प्रमुख बाढ़ नियंत्रण जल संसाधन विभाग एवं जिलाधिकारी को दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version