मुआवजे की मांग को लेकर दूसरे दिन भी बाजार बंद व प्रदर्शन जारी

मुआवजे की मांग को लेकर दूसरे दिन भी बाजार बंद व प्रदर्शन जारी

By Dipankar Shriwastaw | June 2, 2025 7:32 PM
an image

अधिग्रहण किये गये जमीन का मुआवजे व घर खाली करने को छह माह का समय देने की कर रहे मांग सत्तरकटैया. भारतमाला परियोजना के तहत बिहरा पटोरी बाजार पर अधिग्रहण किये गये जमीन का मुआवजे व घर खाली करने के लिए छह माह का समय देने की मांग को लेकर दूसरे दिन सोमवार को भी बिहरा पटोरी बाजार बंद कर प्रदर्शन किया गया. व्यवसायियों ने सामूहिक रूप से अपनी अपनी दुकानों को बंद कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 29 मई को माइक से बिना मुआवजा दिये घर खाली करने का आदेश दिया गया था. तब लोग भयभीत होकर अधिकारी से मिले और धरना, बाजार बंदी तथा तीन जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है. लोगों ने कहा कि पूर्व में जहां सड़क बन गयी है, वहां के लोग आज तक मुआवजा के लिए ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं. धरनास्थल पर जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार. मुखिया प्रतिनिधि बिहरा भवेश पासवान. मुखिया राजकुमार चौधरी. मुकेश पोद्दार, नरेश मुखिया. दिलीप कुमार. प्रदीप कुमार. मो इरसाद. फिरदोश. श्याम पोद्दार. श्याम मुखिया. मो सुभान. अरूण गुप्ता. शंकर साह. आनंद पोद्दार. सुरेंद्र साहख् प्रभु ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version