करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप में विभागीय एमडी के निर्देश पर हुई कार्रवाई सहरसा . बीएसइआइडीसी के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार पर पूर्व से लगे सिविल वर्क में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का आरोप को देखते गुरुवार की संध्या अपर समाहर्ता के नेतृत्व में शिक्षा विभाग भवन के उपरी मंजिल स्थित उनके कार्यालय को सील किया गया. उन पर काम देने में पक्षपात का भी आरोप है. पिछले दिनों पटना से आयी टीम ने भी कार्यालय पहुंचकर जांच की थी. जांच के दौरान कई गड़बड़ी मिली थी. एक संवेदक का फर्जी हलफनामा देने का मामला भी सामने आया था. जिसके बाद डीइओ ने इस मामले में कार्यपालक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा था. मिल रही जानकारी अनुसार बीएसइआइडीसी के कार्यालय के सील होने की भनक पहले ही लग गयी थी. जिस कारण कई फाइलों को दूसरे जगह हटाने की बात भी सामने आ रही है. एडीएम निशांत कुमार ने बताया कि बीएसइआइडीसी के एमडी इनायत खान के निर्देश पर कार्यालय सील किया गया. उन्होंने बताया कि एमडी ने तत्काल कार्यालय सील करने का निर्देश दिया था. विभाग के कार्यपालक अभियंता पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को चुनाव संबंधी कार्य को लेकर जिले से बाहर रहने के कारण संचिका की सूची नहीं बनाई गयी. शनिवार को सूची तैयार की जायेगी. मालूम हो कि बीएसइआइडीसी द्वारा स्कूलों के काम के लिए निविदा निकाली गयी थी. जिसमें दशमलव का प्रयोग करते हुए निविदा अपने चेहते को दिया गया. इसके खिलाफ डीइओ कार्यालय सहित वरीय पदाधिकारी के पास भी परिवाद गया था. परिवाद के बाद डीइओ के अलावा तत्कालीन डीएम वैभव चौधरी ने भी प्रमोद कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसइआइडीसी को पत्र लिखा था.
संबंधित खबर
और खबरें