बाल श्रम रोकथाम को लेकर धावा दल ने चलाया अभियान

बाल श्रम रोकथाम को लेकर धावा दल ने चलाया अभियान

By Dipankar Shriwastaw | June 21, 2025 7:20 PM
feature

बनमा ईटहरी . बाल श्रम के रोकथाम को लेकर अब बनमा में भी प्रशासन मुस्तैद हो गयी है. अधिकारियों ने पुलिस के साथ धावा दल का गठन कर शनिवार को विभिन्न दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया. जिससे बाजारों में चर्चाओं का बाजार ग्रम रहा. थाना क्षेत्र के तेलियाहाट बाजार में श्रम संसाधन विभाग सह श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार दास के नेतृत्व में बनमा ईटहरी पुलिस के सहयोग से बाजार के विभिन्न दुकानों में छापेमारी किया है. छापेमारी के क्रम में फर्नीचर, वस्त्रालय एवं होटलों में छापेमारी से संचालकों में अफरा-तफरी दिनभर मचा रहा. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाजारों में बाल श्रमिक को रखकर काम कराया जा रहा है. जिसके बाद धावा दल गठित कर दुकानों में छापेमारी की गयी. लेकिन कोई भी दुकान में कोई बाल श्रमिक नहीं मिला है. पदाधिकारियों ने कहा कि बाल श्रमिकों से काम कराना अविलंब बंद कर दें. पकड़े जाने पर उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा बाल संरक्षण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. श्रम विभाग के अधिकारी ने बताया कि बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए नियमित अभियान चलाया जाएगा. बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर उनके पुनर्वास के लिए प्रयास संस्था श्रम विभाग से समन्वय कराई जाएगी. कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चों एवं उनके परिवार के सदस्यों की पहचान कर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version