पुश्तैनी जमीन पर अतिक्रमण का रिक्शा चालक ने सीओ से की शिकायत

प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा निवासी रिक्शा चालक आजाद खान ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अतिक्रमण व जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर नवहट्टा अंचलाधिकारी को लिखित शिकायत की है.

By Dipankar Shriwastaw | July 2, 2025 7:10 PM
feature

नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा निवासी रिक्शा चालक आजाद खान ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अतिक्रमण व जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर नवहट्टा अंचलाधिकारी को लिखित शिकायत की है. शिकायतकर्ता आजाद खान ने बताया कि खाता संख्या 619 एवं खेसरा संख्या 657 के तहत दर्ज इस भूमि पर उसका आवास, शौचालय व सोख्ता का गड्ढा बना हुआ है, लेकिन हाल के दिनों में चुन्नू खान, आरजू खातून, नौरेज खान सहित 10-12 अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें सोख्ता के गड्ढा को ढकने से जबरन रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि खुला सोख्ता का गड्ढा बच्चों व आमजनों के लिए खतरा बन गया है. विशेष रूप से बरसात के मौसम में इससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ गयी है. बावजूद इसके नामित लोग जबरदस्ती हस्तक्षेप कर उन्हें निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं. उनके आवासीय परिसर को जबरन हड़पना चाहते हैं. इस जमीन पर उनके दो भाईयों का हिस्सा है. रिक्शा चलाकर वे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. जबकि नामित लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है. उन्होंने नामजद सहित अज्ञात पर कार्रवाई की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version