लूट के दौरान हुए गोली कांड का हुआ उद्भेदन

लूट के दौरान हुए गोली कांड का हुआ उद्भेदन

By Dipankar Shriwastaw | June 6, 2025 7:20 PM
an image

तीन अपराधियों को एक कट्टा व दो कारतूस के साथ किया गिरफ्तार सहरसा. सदर थाना क्षेत्र अतंर्गत रामपुर पुल के समीप गुरुवार को लूट के दौरान हुए गोली कांड का सदर थाना पुलिस ने 6 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को एक कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी हिमांशु ने जानकारी देते बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे सदर थानाध्यक्ष को थाना को सूचना मिली कि क्षेत्र अंर्तगत रामपुर पुल के समीप हकपाड़ा निवासी स्व. मनोहर पोद्दार के पुत्र नितेश कुमार को बाइक सवार 3 अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे उनका मोबाइल व 2 हजार रुपया छीन लिया व उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया है. उक्त सूचना पर वे सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व सदर थानाध्यक्ष के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचे व जांच पड़ताल में जुट गये. वहीं जख्मी नितेश कुमार के फर्द बयान के आधार पर सदर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सदर थानाध्यक्ष जख्मी से लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज बैजनाथपुर जाकर मुलाकात की व घटना के सबंध में आवश्यक पूछताछ की. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसी क्रम में गठित टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि इस घटना में शामिल अभियुक्त घटना के बाद अपने अन्य साथियों के साथ सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी में छिपे हुए है. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए शिवपुरी क्षेत्र की रेकी की गयी. रेकी के बाद रामपुर पुल के पास हुए गोली कांड में शामिल अभियुक्त सिमराहा वार्ड नंबर 4 निवासी फुलेंद्र यादव का पुत्र अभिनंदन कुमार एवं महिषी थाना क्षेत्र के धनौजा निवासी प्रमोद यादव का पुत्र आश्विन कुमार को एक कट्टा एवं दो कारतूस के साथ शिवपुरी बाईपास रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप एयरटेल टॉवर के पास अवस्थित एक सफेद रंग के मकान से गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके एक अन्य साथी मधेपुरा जिला के धनौठा थाना क्षेत्र के चित्ती निवासी गंगा राम यादव के पुत्र लक्ष्मण कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वहां मौजूद अन्य अपराधी गलीनुमा रास्ते का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं बरामद अवैध हथियार को लेकर सदर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया. उक्त गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गयी तो सदर थाना क्षेत्र अंर्तगत रामपुर पुल के पास हुए गोली कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसके अतिरिक्त सौरबाजार एवं सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत मवेशी व्यापारियों से की गयी रुपये की लूट, बिहरा थाना अंतर्गत अमेजन डिलीवरी बॉय से लूटे गये सामान, बिहरा व बैजनाथपुर थाना अंतर्गत रूपये की छिनतई में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है. पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर बिहरा थाना में दर्ज कांड के एक मोबाइल और अमेजन कंपनी का कुछ सामान बरामद किया गया. वहीं अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं गिरफ्तार अपराधी अभिनंदन कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. जिसके खिलाफ जिले भर में लगभग एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वहीं अपराधी अभिनंदन की अररिया बैंक डकैती में भी अहम भूमिका रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version