लोगों में जग रहा न्याय की आशा सहरसा. इन दोनों पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में जिले में अपराधियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. पुलिस अधीक्षक खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को किसी भी सूरत में अपराधियों की धड़-पकड़ सहित आम लोगों की समस्या के समाधान को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया है. जिससे जिले में अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं व आम लोगों में न्याय का भरोसा जगा है. जिससे बड़ी संख्या में लोग पुलिस अधीक्षक के यहां फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. पुलिस अधीक्षक इन फरियादियों की शिकायत लगातार सुन रहे हैं व आश्वासन ही नहीं कार्रवाई तक कर रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियादी पहुंचे व पुलिस अधीक्षक को अपने शिकायत से संबंधित आवेदन दिया. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देश देते फरियादी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इस बाबत पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कहा कि न्याय के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं है. हर एक को सही न्याय मिले एवं अपराधियों को उनके गुनाहों की सजा दिलाना उनकी प्राथमिकता में है. पुलिस अधिकारी हमेशा चौकस रहकर कार्य कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें