कार्यालय कक्ष में ले रहे थे रिश्वत, प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के सब्सिडी के तहत 40 हजार रिश्वत का किया था मांग सहरसा . जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को निगरानी की टीम ने गुरुवार को उनके कार्यालय में 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. पटना निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई बनगांव निवासी टुन्ना मिश्रा उर्फ भवनाथ मिश्रा की शिकायत के सत्यापन के बाद किया. शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री मत्स्य योजना में जिंदा मछली बिक्री केंद्र निर्माण के बाद अनुदान देने के नाम पर 40 हजार रिश्वत की मांग संबंधी परिवाद निगरानी में दायर किया था. इस मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी सदानंद कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी को रंगे हाथ दबोच लिया. बनगांव निवासी मत्स्य पालक टुन्ना मिश्रा उर्फ भवनाथ मिश्रा ने बताया कि जिंदा मछली बिक्री केंद्र निर्माण में एनपी 50 प्रतिशत होने के बाद जब सब्सिडी की मांग की गयी तो जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार ने 20 प्रतिशत राशि रिश्वत देने की मांग की तो उन्हें कहीं से भी उन्हें उचित नहीं लग रहा था. इसके बाद उन्होंने निगरानी विभाग से संपर्क साधा. जहां से पूर्व में सत्यापन किया गया. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. निगरानी टीम के डीएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि बनगांव निवासी टुन्ना मिश्रा के शिकायत पर जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि टुन्ना मिश्रा ने प्रधानमंत्री मत्स्य योजना में सब्सिडी के लिए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. जिसे पूर्व में सत्यापन किया गया था एवं तिथि निर्धारित की गयी थी. जिस आलोक में गुरुवार को टीम पहुंची व टुन्ना मिश्रा जैसे ही जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को उनके कार्यालय कक्ष में रिश्वत की राशि दिया तत्काल उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार जिला मत्स्य पदाधिकारी को कागजी प्रक्रिया के बाद पटना ले जाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें