सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के भभरा गांव से बीते शनिवार की रात अज्ञात चोर ने दरवाजे पर खड़ी एक बाइक की चोरी कर ली. घटना बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है. थाने को दिए आवेदन में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत सिंगारपुर वार्ड 5 निवासी अमित कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को अपने जीजा भभरा गांव निवासी शंभु मुखिया के घर आया था. जहां देर रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर खड़ी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक बीआर 34 टी 1442 की चोरी कर ली. काफी खोजबीन बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें