आपसी विवाद में दाे पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट

आपसी विवाद में दाे पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट

By Dipankar Shriwastaw | June 22, 2025 6:39 PM
feature

एक पक्ष की दो महिला सहित चार जख्मी सभी जख्मियों का अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना के बेलवाड़ा गांव में शनिवार की देर शाम दो पक्षों में मामूली आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष की दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान शंकर यादव 35 वर्ष, दीपक यादव 20 वर्ष, ज्ञानी देवी 65 वर्ष व ममता देवी 30 वर्ष के रूप में हुई है. सभी घायलों का संबंध एक ही परिवार से है. घटना को लेकर घायल पक्ष ने आरोप लगाया है कि आरोपी रामबदन यादव, राजेश यादव, नीतीश यादव, पिंकेश कुमार, पिंटू कुमार, अरुण यादव और शिबू यादव ने मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. बताया कि विवाद की शुरुआत रामबदन यादव के दरवाजे पर लगने वाले बारिश का पानी बहाने को लेकर हुई. सूचना मिलने पर कनरिया ओपी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया. कनरिया थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version