ऑनलाइन दुकान में हजारों की चोरी

ऑनलाइन दुकान में हजारों की चोरी

By DEEPAK KUMAR | July 11, 2025 12:08 AM
an image

चदरा काटकर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम सिमरी बख्तियारपुर. सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच-107 पर स्थित भटोनी गांव में चोरों ने एक ऑनलाइन दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया. यह वारदात बुधवार की देर रात की बताई जा रही है. भटोनी वार्ड नंबर 08 निवासी दुकानदार देवकांत शर्मा के पुत्र राजा कुमार ने इस संबंध में बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि 10 जुलाई की सुबह जब वे अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का चदरा काटकर गेट तोड़ा गया है और अंदर रखे कई कीमती सामान गायब हैं. चोर दुकान से कंप्यूटर, माउस, दो प्रिंटर, दो साउंड बॉक्स, एक पंखा समेत लगभग 70 हजार रुपये मूल्य के सामान चोरी कर ले गए. इस घटना से दुकानदार समेत स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल बन गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. दुकानदार ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version