कहरा. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 42 के शर्मा चौक के समीप एक गैरेज में अज्ञात कारण से आग लगने से गैरेज में रखे परिवार के अलग-अलग सदस्यों की एक सफारी गाड़ी, एक स्कुटी, एक राजदूत और एक बुलेट बाइक जल कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पीड़ित मो इस्माइल ने बताया कि मंगलवार देर रात घर के सभी सदस्य के सुप्तावस्था में गैरेज में अचानक आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम सहित स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया. जिससे आसपास के घरों को भी आग लगने से बचाया गया. लेकिन तब तक एक सफारी गाड़ी सहित तीन बाइक जल कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों को आशंका है कि किसी अज्ञात के द्वारा सुप्तावस्था में जानबूझ कर गैरेज में आग लगायी गयी है. पीड़ित मो सुलेमान ने कहा कि इस घटना को लेकर अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय सदर थाना में लिखित शिकायत की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें