बोलेरो और ट्रैक्टर की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

सावन की दूसरी सोमवारी को उत्तर बिहार के प्रसिद्ध शिव मंदिर सिंहेश्वर स्थान से पूजा कर लौट रहा एक परिवार भीषण सड़क हादसा का शिकार बन गया.

By Dipankar Shriwastaw | July 22, 2025 6:06 PM
an image

आधा दर्जन से अधिक जख्मी

सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर परिहिपुर मोड़ के पास सोमवार देर रात को हुई घटना

सिंहेश्वर से सावन की दूसरी सोमवारी की पूजा कर लौट रहे थे सपरिवार

घटना सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएचआई पर सबैला चौक से पश्चिम बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में परिहारपुर मोड़ के पास सोमवार देर रात को घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा की ओर से आ रही एक बोलेरो परिहारपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर से टकरा गयी, जिसमें बोलेरो चालक सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी 25 वर्षीय हरी कुमार साह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि महिला, बच्चा समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी जख्मी को बैजनाथपुर स्थित लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया. उपचार के दौरान गंभीर रूप से जख्मी एक महिला व उसके एक वर्षीय बच्चे ने भी देर रात दम तोड़ दिया. मृतका की पहचान लगमा गांव के ही बिट्टू साह की पत्नी 30 वर्षीय रूपा देवी के रूप में हुई है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा अन्य सभी जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सहरसा के दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है. जख्मी में छह बच्चे शामिल हैं. घायल बच्चों में सात वर्षीय गुंजन कुमारी, छह वर्षीय वर्षा कुमारी, पांच वर्षीय शिव कुमार, तीन वर्षीय दिनकर कुमार और दो वर्षीय सन्नी कुमार शामिल हैं. जिसमें सन्नी और दिनकर की हालात नाजुक बनी हुई है, दोनों आईसीयू में इलाजरत हैं. इसके अलावा मृतक हरी साह की पत्नी 24 वर्षीय स्वीटी कुमारी और उनका एक वर्षीय बेटा अंशु कुमार, बिट्टू साह की मां 55 वर्षीय नीलम देवी और दोस्त 25 वर्षीय अजीत सादा भी घायल है. मृतक और जख्मी सभी लोग एक ही परिवार से जुड़े हैं. बैजनाथपुर थाना पुलिस ने घटना में शामिल दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

शव पहुंचते ही मचा कोहराम

सोनवर्षाराज. मंगलवार दोपहर मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ मृतक के दरवाजे पर जुट गयी. इस बीच परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो उठा था, जिससे मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गयी. जानकारी के अनुसार सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग में बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी गांव के समीप स्कॉर्पियो व ट्रैक्टर की टक्कर में स्कॉर्पियो सवार लगमा पंचायत के वार्ड नौ स्थित मनिया बासा टोला निवासी हरि साह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मृतक की भाभी रूपा देवी व उसके एक वर्षीय पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक हरि साह अपनी पत्नी स्वीटी कुमारी व अपने पुत्र के अलावा माता नीलम देवी, भाभी रूपा देवी व उसके पांच बच्चों के साथ सोमवार को सिंहेश्वर स्थान में पूजा बाद अपने ससुराल महुआ गांव गया था. जहां से परिवार के सदस्यों व गांव के ही एक दोस्त के साथ स्कोर्पियो से अपने घर लगमा लौट रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version