नशा करने से मना किया तो तीन लोगों को चाकू से गोदा, गंभीर

सदर थाना क्षेत्र के गंगजला फकीर टोला वार्ड नंबर 19 में घर के आगे गांजा पीने से मना करने पर नशेड़ियों ने चाकू से गोद कर तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By Dipankar Shriwastaw | July 16, 2025 7:07 PM
feature

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गंगजला फकीर टोला वार्ड नंबर 19 में घर के आगे गांजा पीने से मना करने पर नशेड़ियों ने चाकू से गोद कर तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पीड़िता रवीना परवीन ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे पति मो सईद घर से बाहर निकले, तो देखा कि मो लक्की नामक युवक गांजा पी रहा है. इस पर जब रवीना व मो सईद द्वारा आपत्ति जतायी गयी तो बाद विवाद हो गया और मो लक्की ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में मो हसनैन, लक्की की मां रजीना खातून भी मौके पर आ गयी और बात इतनी बढ़ गयी कि रवीना के पति के साथ सभी ने मारपीट शुरू कर बांह में चाकू मार दिया. मो सईद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अगली सुबह 16 जुलाई को करीब 7:30 बजे जब रवीना अपने पति से मिलकर अस्पताल से लौट रही थी और घर के पास ही किसी जरूरी काम से निकली, तभी मो हसनैन, मो लक्की और जीना खातून ने फिर से उस पर हमला कर दिया. रवीना ने बताया कि आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर उसके साथ मारपीट की और जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गयी. इस हमले में उसका भैंसुर मो रफीक उसे बचाने आया तो आरोपित ने उस पर भी चाकू से गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया. उसके गर्दन और शरीर पर गंभीर चोट आयी है. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और किसी तरह दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां रवीना का इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल रफीक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों से जानकारी ली. एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामले में नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. सदर पुलिस द्वारा नामजद आरोपित पर मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version