गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, कट्टा एवं चार कारतूस बरामद सहरसा. सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिमरी बख्तियारपुर थाना पुलिस ने फरार चल रहे दो कुख्यात व वांछित अपराधी को अवैध आग्नेयास्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर थाना के दिवा गश्ती पदाधिकारी को सूचना मिली हुई कि सिमरी बख्तियारपुर थाना के प्राथमिकी अभियुक्त कनरिया थाना के सुखासन गांव निवासी जयनारायण यादव का पुत्र टारजन यादव सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हटियागाछी में मुरली चौक स्थित एक घर में है. उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए उक्त मकान में जब सिमरी बख्तियारपुर थाना की टीम पहुंची और घर की विधिवत तलाशी ली तो वहां एक कमरे में दो लड़का बैठा था. उक्त दोनों लड़का से नाम व पता पूछने पर उसमें से एक ने अपना नाम कनरिया थाना क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी जयनारायण यादव का पुत्र टारजन यादव उर्फ बिट्टु कुमार व दूसरे ने सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की वार्ड नंबर 01 निवासी प्रकाश सिंह का पुत्र मधुकेश कुमार उर्फ मंगल कुमार बताया. उक्त कमरा में बैठे दोनों लड़कों की विधिवत तलाशी लेने पर उन दोनों के पास से एक कट्टा व चार कारतूस बरामद किया गया व दोनों को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद दोनों के खिलाफ सिमरी बख्तियारपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. जबकि पकड़े गये दोनों अपराधियों का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें टारजन यादव उर्फ बिट्टु कुमार के खिलाफ विभिन्न कांडों में सिमरी बख्तियारपुर व महिषी थाना में पूर्व से चार मामला तो मधुकेश कुमार उर्फ मंगल कुमार के खिलाफ विभिन्न कांडों में सिमरी बख्तियारपुर थाना में पूर्व से तीन मामला दर्ज है. वहीं पुलिस टीम में सिमरी बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित पुअनि सुधीर कुमार, परिपुअनि स्नेहा कुमारी सहित सिमरी बख्तियारपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो – सहरसा 20 – पुलिस गिरफ्त में अपराधी
संबंधित खबर
और खबरें