सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई. जिसमें दो व्यक्ति जख्मी हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर यादव व भूपेंद्र यादव के बीच ढाई बीघा जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष से सिकंदर यादव व उसका पुत्र जख्मी हो गया है. जख्मी सिकंदर यादव ने बताया कि भूपेंद्र यादव, दिलीप यादव, महंथ यादव, मिथिलेश यादव, केशव यादव सहित अन्य द्वारा मारपीट व गोलीबारी की गईंयी है. जख्मी ने बताया कि अपनी जमीन को देखने गया था. इसी बीच भूपेंद्र यादव सहित 8-9 की संख्या में अन्य आये और अंधाधुंध गोली चलाने लगा. जो मेरे पैर में लगी है. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. जिसमें दो जख्मी हुआ है. सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें