सहरसा. राजद द्वारा संगठन चुनाव के लिए गत 13 जून को जिला परिषद डेलीगेट सभा द्वारा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह विधायक प्रो चंद्रशेखर द्वारा दिये गये अधिकार के तहत विभिन्न पार्टी के नेता राज्य परिषद के लिए चयनित किये गये. इनमें सुरेश प्रसाद यादव, धनिक लाल मुखिया, अभय कुमार, प्रो अमरेंद्र कुमार का चयन किया गया. जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में धीरेंद्र कुमार यादव, मो नईम उद्दीन, भीम कुमार भारती, खुशी लाल भगत, विनोद यादव, गीता यादव, मो तंजीम, उपेंद्र प्रसाद यादव का चयन किया गया. वहीं पार्टी के नेता पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह, विधायक युसूफ सलाउद्दीन, जिलाध्यक्ष मो ताहिर राज्य परिषद के पदेन एवं स्थायी सदस्य हैं. सभी 19 जून को राज परिषद की बैठक में भाग लेंगे. बैठक ज्ञान भवन बापू सभागार में होगी. जिसमें नये प्रदेश अध्यक्ष की विधिवत घोषणा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें