राजद राज्य परिषद के लिए विभिन्न पार्टी नेता हुए चयनित

राजद द्वारा संगठन चुनाव के लिए गत 13 जून को जिला परिषद डेलीगेट सभा द्वारा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह विधायक प्रो चंद्रशेखर द्वारा दिये गये अधिकार के तहत विभिन्न पार्टी के नेता राज्य परिषद के लिए चयनित किये गये.

By Dipankar Shriwastaw | June 18, 2025 6:52 PM
feature

सहरसा. राजद द्वारा संगठन चुनाव के लिए गत 13 जून को जिला परिषद डेलीगेट सभा द्वारा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह विधायक प्रो चंद्रशेखर द्वारा दिये गये अधिकार के तहत विभिन्न पार्टी के नेता राज्य परिषद के लिए चयनित किये गये. इनमें सुरेश प्रसाद यादव, धनिक लाल मुखिया, अभय कुमार, प्रो अमरेंद्र कुमार का चयन किया गया. जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में धीरेंद्र कुमार यादव, मो नईम उद्दीन, भीम कुमार भारती, खुशी लाल भगत, विनोद यादव, गीता यादव, मो तंजीम, उपेंद्र प्रसाद यादव का चयन किया गया. वहीं पार्टी के नेता पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह, विधायक युसूफ सलाउद्दीन, जिलाध्यक्ष मो ताहिर राज्य परिषद के पदेन एवं स्थायी सदस्य हैं. सभी 19 जून को राज परिषद की बैठक में भाग लेंगे. बैठक ज्ञान भवन बापू सभागार में होगी. जिसमें नये प्रदेश अध्यक्ष की विधिवत घोषणा होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version