सहरसा. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला मंत्री रंधीर यादव ने चुनाव आयोग के बिहार में मतदाता पुनरीक्षण को लोकतंत्र में गरीबों के साथ धोखा व अनन्या बताया. उन्होंने कहा कि सिर्फ 25 दिनों में बीएलओ द्वारा मतदाताओं का सत्यापन करना मुश्किल व कठिन काम है. बिहार के लाखों मतदाता पलायन कर जीविका चलाने के लिए बिहार से बाहर हैं. नौजवान मतदाता पढ़ाई व रोजगार के लिए देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में हैं. बिहार में खेती का समय मतदाता पुनरीक्षण का समय है. ऐसे में मतदाता चुनाव आयोग की शर्त के अनुसार कागजात जन्म प्रमाण पत्र कैसे उपलब्ध करा सकते हैं. डबल इंजन की सरकार चुनाव आयोग के सहारे तमाम तरह के प्रमाणपत्र सत्यापन कर सभी मतदाताओं का सत्यापन कैसे करा सकता है. उसमें भी गरीब, मजदूर, मेहनत कश व आम जनता के बीच सहजता से उपलब्ध आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड जैसे प्रमाण पत्र को सत्यापन से बाहर रखना साफ दर्शाता है कि जल्दबाजी में पुनरीक्षण कार्य कर गरीब, मजदूर, मेहनतकश वर्ग को लोकतंत्र के हिस्सेदारी मतदान से वर्जित करो व सत्ता में बने रहो. सरकार व चुनाव आयोग की इस गहरी साजिश का पार्टी पुरजोर विरोध करती है व चुनाव आयोग से मांग करती है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर रोक लगायी जाय. स्व. शरद यादव की जन्म जयंती पर गोष्ठी आज सहरसा . मंडल मसीहा स्व शरद यादव की जन्म जयंती पर उनकी याद में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा मंगलवार को गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन राजद के प्रदेश महासचिव सह जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव के जिला परिषद परिसर स्थित निज आवास पर होगा. इस दौरान बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता जुटेंगे एवं शरद जी की उपलब्धियों एवं सामाजिक न्याय के आंदोलन में उनके योगदान को याद करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें