अब भी एक लाख से अधिक लोगों ने जमा नहीं किया है गणना फॉर्म

जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण का कार्य अब अंतिम दौर में है. आगामी 26 जुलाई को मतदाता पुनरीक्षण का कार्य संपन्न होगा.

By Dipankar Shriwastaw | July 22, 2025 6:27 PM
an image

अब अंतिम दौर में है विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण का कार्य

बचे मतदाताओं के घर पहुंच रहे बीएलओ, डीएम के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों ने झोंकी ताकत

सहरसा. जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण का कार्य अब अंतिम दौर में है. आगामी 26 जुलाई को मतदाता पुनरीक्षण का कार्य संपन्न होगा. इसमें एक भी सही मतदाता नहीं छूटे, इसको लेकर जिले वरीय अधिकारियों सहित पर्यवेक्षक एवं बीएलओ लगातार लगे हैं. अब तक छूटे परिवारों तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है. संबंधित अधिकारी सुबह से देर संध्या तक लगातार निगरानी एवं अपलोडिंग के कार्य में जुटे हैं. हालांकि अब मतदाता भी जागरूक दिख रहे हैं. ऑनलाइन के माध्यम से भी बड़ी संख्या में मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में बनाए रखने में जुटे हैं. कोई सही मतदाता नहीं छूटे, इसको लेकर जिलाधिकारी दीपेश कुमार लगातार बैठक एवं निगरानी कर रहे हैं. साथ ही क्षेत्रों में जाकर घर-घर जानकारी भी ले रहे हैं. पिछले दिनों जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अब तक किये गये मतदाता पुनरीक्षण कार्यों के संबंध में अवगत कराया था. साथ ही छूटे एवं मतगणना पत्र जमा नहीं करने वालों की सूची की काॅपी देकर सहयोग की अपील की थी. उन्होंने विधानसभा वार छूटे मतदाताओं की सूची देकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहयोग देकर छूटे मतदाताओं को जागरूक करते गणना फॉर्म जमा कराने का आग्रह किया था. जिसका भी असर क्षेत्र में दिख रहा है. छूटे सही मतदाता भी अब आगे आकर अपना फॉर्म जमा करा रहे हैं. इसके बावजूद भी जिले में एक लाख से अधिक मतदाता अब तक छूटे हुए हैं. वहीं जागरूक मतदाता ऑनलाइन भी फॉर्म भरकर जमा कर रहे हैं.

अब तक 12 लाख 36 हजार 16 मतदाताओं ने जमा किया गणना फॉर्म

जिले में सोमवार तक 40 हजार 734 जागरूक मतदाताओं ने ऑनलाइन गणना फॉर्म भरकर जमा किया है. जो उनकी जागरूकता को दिखाता है. वहीं जिले के कुल 13 लाख 91 हजार 674 मतदाताओं में से रविवार तक कुल 12 लाख 36 हजार 16 मतदाताओं ने गणना फॉर्म जमा कर दिया है. अब जबकि मात्र चार दिन शेष बचे हैं. ऐसे में बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक एवं संबंधित अधिकारी बचे घरों को चिह्नित करते घरों पर जाकर गणना फॉर्म भराने का काम कर रहे हैं. रविवार तक एक लाख 55 हजार से अधिक मतदाताओं का सत्यापन बचा हुआ है, जिसे पूरा करने का हर संभव प्रयास जारी है. वहीं इसके बाद भी छूटे एवं नये मतदाताओं के जोड़ने का काम एक अगस्त से शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version