सौरबाजार. सहरसा से मजदूरी कर वापस घर लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर पटेल चौक के पास गुरुवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार, सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 23 निवासी चलितर शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार उर्फ बबल अपने गांव के ही एक युवक के साथ अन्य दिनों की तरह सहरसा से मजदूरी कर वापस लौट रहा था कि बैजनाथपुर में ही पटेल चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वेन से टकरा गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे स्थानीय एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बाइक से साथ आ रहा उनका साथी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने धक्का मारने वाले पिकअप वेन को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची बैजनाथपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं मृतक को एक 2 वर्ष का पुत्र है. इसे लेकर लोगों को उस बच्चे और उसके परिजनों के भरण-पोषण की चिंता लोगों को सताने लगी है. लगातार हो रही सड़क दुर्घटना बैजनाथपुर और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से लोग पूरी तरह चिंतित हैं. यहां हर सप्ताह औसतन एक से दो व्यक्ति की जान सड़क दुघर्टना में जा रही है. स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग और पथ निर्माण विभाग से सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए कहा है कि चौक चौराहा, बाजार और घनी बस्ती के पास किसी भी वाहन की अधिकतम गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा तय होनी चाहिए. इससे ज्यादा तेज वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें