संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तरियामा पंचायत के नसरत चकला वार्ड संख्या 12 निवासी हरिहर मल्लिक के पुत्र विनोद मल्लिक का शव रविवार रात सिमरी बख्तियारपुर पहुंचा.

By Dipankar Shriwastaw | July 21, 2025 6:49 PM
an image

पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा घर, मचा कोहराम

परिजनों ने आरोप लगाया कि विनोद की पत्नी, साला और ससुराल वालों ने मिलकर हत्या की और पेड़ पर लटका दिया. मृतक के परिजनों ने मौजूद पंचायत वासियों को फोटो भी दिखायी, जिसमें साफ तौर पर दिखता है कि गले में फंदा होने के बावजूद मृतक के घुटने जमीन से सटे हुए थे, जिससे आत्महत्या की कोई संभावना ही नहीं है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद घैलाढ पुलिस ने रविवार देर रात परिजनों को सौंप दिया. जैसे ही शव सिमरी बख्तियारपुर स्थित घर पहुंचा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक विनोद मल्लिक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है. इधर तरियामा पंचायत की मुखिया रंजू देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार रोशन ने मृतक परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की. साथ ही आगे भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version