Samastipur News:मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लक्ष्य का 141.31 प्रतिशत हुआ पंजीकरण

जिले में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लक्ष्य का 141.31 प्रतिशत पंजीकरण हुआ है.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | July 20, 2025 6:30 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लक्ष्य का 141.31 प्रतिशत पंजीकरण हुआ है. वहीं 95.52 प्रतिशत भुगतान के लिये अग्रसारित किया गया है. खानपुर प्रखंड में सबसे अधिक 179.65 प्रतिशत लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है. वहीं इस प्रखंड में भुगतान का प्रतिशत 75.50 है. सबसे कम पंजीकरण बिथान प्रखंड में हुआ है. बिथान प्रखंड में लक्ष्य का 95.93 प्रतिशत पंजीकरण हुआ है. इसके अलावा सभी प्रखंडों में लक्ष्य से अधिक पंजीकरण किया गया है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत जिले का वार्षिक लक्ष्य 14925 था. इसके एवज में 21090 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया. वहीं भुगतान के लिये 20146 आवेदन को अग्रसारित किया गया.

– 95.52 प्रतिशत को भुगतान के लिये किया गया अग्रसारित

विदित हो कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लड़कियों के जन्म को प्रोत्साहित करने, भ्रूण हत्या रोकने, लिंगानुपात को सही करने, बालिकाओं के शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये लाया गया है. बालिकाओं को जन्म से लेकर स्नातक होने तक विभिन्न चरणों में आर्थिक सहायता दी जाती है.

किस प्रखंड में कितना प्रतिशत हुआ पंजीयन

खानपुर प्रखंड में 179.65 प्रतिशत, विद्यापतिनगर प्रखंड में 171.95 प्रतिशत, सिंघिया प्रखंड में 168.79 प्रतिशत, रोसड़ा प्रखंड में 166.83 प्रतिशत, मोरवा प्रखंड में 159.82 प्रतिशत, वारिसनगर प्रखंड में 151.49 प्रतिशत, ताजपुर प्रखंड में 147.83 प्रतिशत, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 146.44 प्रतिशत, शिवाजीनगर प्रखंड में 146 प्रतिशत, सरायरंजन प्रखंड में 143.87 प्रतिशत, समस्तीपुर प्रखंड में 142.83 प्रतिशत, पटोरी प्रखंड में 142.58 प्रतिशत, दलसिंहसराय प्रखंड में 140.74 प्रतिशत, मोहनपुर प्रखंड में 136.52 प्रतिशत, कल्याणपुर प्रखंड में 133.76 प्रतिशत, उजियारपुर प्रखंड में 130.71 प्रतिशत, हसनपुर प्रखंड में 119.62 प्रतिशत, विभूतिपुर प्रखंड में 111.22 प्रतिशत, पूसा प्रखंड में 108.97 प्रतिशत तथा बिथान प्रखंड में 95.93 प्रतिशत पंजीयन किया गया है.

किस प्रखंड में कितना प्रतिशत भुगतान के लिये अग्रसारित

किस प्रखंड का कितना लक्ष्य

खानपुर प्रखंड का 693, विद्यापतिनगर प्रखंड का 549, सिंघिया प्रखंड का 705, रोसड़ा प्रखंड का 630, मोरवा प्रखंड का 657, वारिसनगर प्रखंड का 771, ताजपुर प्रखंड का 600, मोहिउद्दीननगर प्रखंड का 618, शिवाजीनगर प्रखंड का 663, सरायरंजन प्रखंड का 921, समस्तीपुर प्रखंड का 1032, पटोरी प्रखंड का 660, दलसिंहसराय प्रखंड का 810, मोहनपुर प्रखंड का 408, कल्याणपुर प्रखंड का 1179, उजियारपुर प्रखंड का 1068, हसनपुर प्रखंड का 780, विभूतिपुर प्रखंड का 1176, पूसा प्रखंड का 513 में तथा बिथान प्रखंड का 492 का लक्ष्य था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version