Samastipur News:समकालीन अभियान में शराबकांड के अभियुक्त सहित 15 गिरफ्तार, जेल
पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने निर्देश पर मंगलवार को जिलेभर में पुलिस के द्वारा समकालीन अभियान चलाया गया.
By Ankur kumar | May 21, 2025 6:57 PM
Samastipur News:समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने निर्देश पर मंगलवार को जिलेभर में पुलिस के द्वारा समकालीन अभियान चलाया गया. इस क्रम में पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कांडों के वांछित अभियुक्त, फरार आराेपित और वारंटियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने शराब और बाइक भी बरामद किया है. पुलिस द्वारा इस कार्रवाई के बाद जिलेभर में असामजिक प्रवृति के लोगों में हरकंप मच गया है.
– पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर अभियान चलाकर जिलेभर में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस कार्रवाई में विभिन्न कांडों में संलिप्त रहे 15 लोगाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें हत्या के प्रयास मामले में 2 अभियुक्त, शराब कांड के 3 अभियुक्त और 8 वारंटी भी शामिल हैं.
– पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान में 33 वाहनों से वसूल की गई 43 हजार 500 रुपये शमन की राशि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .