Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के 10 स्टेशनों पर लगी स्वचालित टिकट वेंडिग मशीन (एटीवीएम) को चलाने के लिए आम लोग और रिटायर्ड रेलकर्मियों या उनके पुत्र को ठेका पर बहाल किया जाना है. समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी की है. 10 स्टेशनों पर स्थित 26 मशीनों से जनरल और प्लेटफार्म टिकट लेने वाले यात्रियों की मदद के लिए 19 लोगों को बहाल किया जायेगा. इन्हें सुविधाकर्ता (फैसिलिटेटर) के पद पर तैनात किया जायेगा. रेलवे की ओर से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जायेगा. सुविधाकर्ता को स्मार्ट कार्ड के प्रत्येक री-चार्ज पर तीन प्रतिशत प्रोत्साहन स्वरूप बोनस दिया जायेगा. सुविधाकर्ता स्टेशन प्रबंधक से स्मार्ट कार्ड खरीदेंगे. वेंडिग मशीन के माध्यम से यात्रियों को टिकट जारी करने के लिए केवल पंजीकृत स्मार्ट कार्ड का उपयोग किया जायेगा. 7 जुलाई तक आवेदन होंगे. रेलवे ने नियमों में ढील देते हुए आम लोगों को भी आवेदन की व्यवस्था इस बार फैसिलेटर की तैनाती में की है. इसके लिए उन्हें दसवीं पास होना होगा. जबकि शिकायत होने पर रेलवे के नियमों के अनुसार जुर्माना भी लगाया जायेगा. स्थानीय आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी. वहीं एक से अधिक आवेदन होने पर ड्रा के माध्यम से फैसिलेटर की तैनाती होगी.
संबंधित खबर
और खबरें