Samastipur News:40 निजी स्कूलों को प्रोग्रेशन का कार्य 24 घंटे में पूर्ण करने का अल्टीमेटम

यू-डायस प्लस पर प्रोग्रेसन का कार्य शुरू नहीं किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है

By Ankur kumar | July 20, 2025 6:51 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : जिला अंतर्गत 40 निजी विद्यालयों के द्वारा यू-डायस प्लस पर प्रोग्रेसन का कार्य शुरू नहीं किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है. साथ ही 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने पर पत्र के माध्यम से विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक विभूतिपुर प्रखंड के 1, हसनपुर के 1, मोरवा के 2, पटोरी के 2, पूसा के 4, समस्तीपुर के 11, रोसड़ा के 1, सरायरंजन के 3, शिवाजीनगर के 1, सिंघिया के 6, ताजपुर के 4, उजियारपुर के 3 व विद्यापतिनगर के 1 एक निजी विद्यालय सम्मिलित हैं. बताते चलें कि यू डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोग्रेशन का कार्य नहीं करने वाले सूची में जिला के सरकारी विद्यालय भी सम्मिलित हैं.

2991 स्कूलों ने नहीं किया कार्य

जिले के 3418 सरकारी विद्यालयों में से 2991 विद्यालय ने भी प्रोग्रेशन का कार्य शुरू नहीं किया है. विभागीय निर्देश के आलोक में विगत 22 जून से विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का यू-डाइस प्लस पोर्टल पर प्रोग्रेशन करने का कार्य प्रारंभ किया गया था. जिसे लेकर प्रतिदिन कार्यालय के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जा रहा है. बावजूद इसे गति नहीं मिल पा रही है. डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन ने बताया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के प्रोग्रेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण/कार्य प्रारंभ नहीं करना दर्शाता है कि संबंधित विद्यालयों के द्वारा अपने उच्चाधिकारी और विभाग के आदेश की अवहेलना की जा रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है. संबंधित विद्यालय का यह कृत्य उनके मनमानेपन एवं स्वेच्छाचारिता को परिलक्षित करता है. साथ ही कहा है कि उक्त विद्यालयों के एचएम द्वारा 24 घंटे के अंदर कार्य पूर्ण/शुरू नहीं करने पर पत्र के माध्यम से विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित किया जायेगा. जिले में यू डायस पोर्टल के तहत स्कूल व फैसिलिटी प्रोफाइल, शिक्षक व छात्रों की फैसिलिटी प्रोफाइल तैयार की जानी है. यू डासस पोर्टल पर फैसिलिटी प्रोफाइल में आंकड़ों की प्रविष्टि व अद्यतन करते हुए सभी स्तर पर आंकड़ों की जांच व सत्यापन का कार्य 30 सितंबर तक पूरा कर लेना है. यू डायय 2025-26 के पोर्टल पर 2025-26 के लिए छात्र-छात्राओं की क्लास प्रमोशन से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि के लिए पोर्टल खुल गया है. सभी स्कूलों को यू डायस पोर्टल पर प्रविष्टि करने के लिए पहले से ही यूजर आईडी व पासवर्ड दिया गया है. यदि किसी स्कूल को यूजर आईडी व पोर्टल पर प्रविष्टि करने में किसी प्रकार की परेशानी है तो अपने प्रखंड के संसाधन केन्द्र में पदस्थापित डाटा इंट्री ऑपरेटर से संपर्क स्थापित करेंगे.

भौतिक सत्यापन करने का निर्देश

डीपीओ एसएसए ने सभी बीईओ को अपने प्रखंड के 20 प्रतिशत स्कूल की प्रविष्टि आंकड़ों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है. प्रविष्ट के क्रम में सभी छात्र-छात्राओं का आधार नंबर अनिवार्य रूप से प्रविष्ट करने को कहा गया है, ताकि आपार आईडी बनाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. यू डायस में प्रविष्टि वैसे छात्रों की करनी है, जिनका 2024-25 में आपार आईडी नहीं बना है, उनका आपार आईडी अनिवार्य रूप से बनाना है. वैसे छात्र जो पिछले साल पांचवीं, आठवीं या दसवीं में नामांकित थे व एक्जिट क्लास होने की वजह से प्रोग्रेशन के बाद ड्रापबॉक्स में चले गए हैं, उनको वैसे स्कूल जहां उनका नामांकन हुआ है, में वर्ग 6, 9 व 11 में ड्रापबॉक्स में इम्पोर्ट कर नामांकन दिखलाना है. नए पदस्थापित शिक्षकों की प्रविष्टि व इंपोर्ट करना अनिवार्य टीचर प्रोफाइल मॉड्यूल के तहत नए पदस्थापित शिक्षकों की प्रविष्टि व इंपोर्ट करना अनिवार्य है. इस क्रम में सभी शिक्षकों का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी अनिवार्य रूप से अद्यतन करते हुए प्रविष्टि करते हुए पोर्टल पर वैलिड करनी है. वैसे शिक्षक जिनकी मृत्यु, निलंबन या ट्रांसफर आदि हो गया है, उन्हें ड्राप बॉक्स में डालने का निर्देश दिया गया है. स्कूल एंड फैसिलिटी प्रोफाइल मॉड्यूल के तहत स्कूल के एचएम का नाम, मोबाइल नंबर भी अद्यतन कर लेना है. स्कूल भवन की स्थिति, कमरों की संख्या, स्कूल में पेयजल, शौचालय, चाहरदीवारी, रैंप व बिजली से जुड़े आंकड़ों की सही-सही प्रविष्टि अद्यतन करनी है. यू डायस 2025-26 के पोर्टल पर वर्गवार प्रविष्टि किए गए छात्र-छात्राओं की संख्या व ई-शिक्षा कोष 2025-26 पोर्टल पर वर्गवार प्रविष्टि किये गये छात्र-छात्राओं की संख्या में बिना किसी वैद्य कारण के अंतर नहीं होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version