पूसा . डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित ईख अनुसंधान संस्थान परिसर में लगे अनुसंधान में गन्ना फसल का ईख आयुक्त अनिल झा और डॉ देवेंद सिंह निदेशक ईख अनुसंधान संस्थान वैज्ञानिक टीम के साथ तमाम गन्ना फसल प्रजनन कार्य की गतिविधियों का गहन अवलोकन किया. साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि सुखद संदेश विकसित हो हमारा प्रदेश, गुड़ निर्माण इकाई के 33 लाइसेंस अब तक दिये जा चुके हैं, गन्ना जूस का सेवन की मांग बिहार में है तो शोध भी हो ऐसे प्रभेद पर जो खास कर मई माह में जूस वेंडर को उपलब्ध हो, गन्ना एक व्यवसायिक फसल है. इससे रोजगार के अनेकों दरवाजे खुलेंगे. मौके पर वैज्ञानिक डा बलवंत कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें