Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : सोनपुर मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 ने फ्रेट लोडिंग में 2024-25 में 3.78 मीट्रिक टन जो 2023-24 में 3.28 मीट्रिक टन थी. यह 15.24% की वृद्धि दर्ज की है. यात्रियों की संख्या 2024-25 में 37.91 मिलियन, जबकि 2023-24 में यह 34.55 मिलियन थी. यह 9.73% की वृद्धि दर्ज की है. यात्री राजस्व 2024-25 में 729.63 करोड़, जबकि 2023-24 में यह 676.88 करोड़ था. यह 7.79% की वृद्धि दर्ज की है. 2024-25 में कुल राजस्व 1313.24 करोड़, जबकि 2023-24 में 1160.88 करोड़ था. 152.36 करोड़ की वृद्धि हुई है. जो 13.12% अधिक है. अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच 7.06 लाख यात्रियों से बिना टिकट या अनियमित यात्रा के लिए 44.18 करोड़ का जुर्माना वसूला गया. सहरसा पहुंची अमृत भारत ट्रेन की रैक, अन्य रूट भी दावेदार समस्तीपुर : सहरसा से नई दिल्ली के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलना लगभग तय हो चुका है. सहरसा-नई अमृत भारत ट्रेन की रैक भी पहुंच गई है. ऐसे में इसके परिचालन कि रूट की घोषणा अभी बाकी है. सूत्रों की मानें तो हसनपुर-समस्तीपुर के अलावा अन्य रूट की भी इस नई अमृत भारत ट्रेन में दावेदारी हो रही है. जिसमें प्रमुख रूप से कोसी सेतु से झंझारपुर होते हुए रूट शामिल हैं. वहीं भाया बरौनी बछवारा रूट इसकी प्रमुख दावेदार है. हालांकि अब रेल मंडल की ओर से ट्रेन के रूट व परिचालन की घोषणा होने बाकी है. लेकिन नई अमृत भारत ट्रेन को लेकर यात्रियों में हर रूट के यात्रियों में जागरूकता बढ़ गई है.
संबंधित खबर
और खबरें