Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:लोक अदालत में 205 वादों में 42 लाख 37 हजार का हुआ सेटलमेंट

Samastipur News:लोक अदालत में 205 वादों में 42 लाख 37 हजार का हुआ सेटलमेंट

0
Samastipur News:लोक अदालत में 205 वादों में 42 लाख 37 हजार का हुआ सेटलमेंट

Samastipur News:दलसिंहसराय : लोक अदालत में वादों का निबटारा करने से समय व पैसे की बचत होती है. यह बात शनिवार को राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष शशिकांत राय ने कही. एसडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा की लोक अदालत में न किसी की जीत होती है और न ही किसी की हार. छोटे छोटे मामले को समझौता के आधार पर लोक अदालत में वादों का निबटारा करा लेना चाहिए. समारोह को विवेकचंद्र वर्मा, अवर न्यायाधीश प्रथम, मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनन्द, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी, महासचिव राजीव रंजन सिन्हा आदि ने लोक अदालत की महत्ता को बताया.

सफलता के लिए बनाये गये 3 पीठ

लोक अदालत के सफल संचालन के लिए तीन पीठ का गठन किया गया था. लोक अदालत असिस्टेंट गंगेश झा ने बताया कि लोक अदालत में सभी बैंकों के कुल 109 वादों का निस्तारण किया गया. इसमें बयालीस लाख पैंतीस हजार सात सौ पचास रुपये का सेटलमेंट हुआ. जबकि बिजली के 5 मामले का निस्तारण हुआ. सुलहनीय आपराधिक फौजदारी के 89 वादों का निस्तारण हुआ. बीएसएनएल के 2 मामले का निस्तारण हुआ. इसमें 1500 रुपये संबंधित विभाग को प्राप्त हुए. कुल 205 मामलों का निस्तारण हुआ. जिसमें बयालीस लाख सैंतीस हजार दो सौ पचास रुपये का सेटलमेंट हुआ. लोक अदालत में अधिवक्ता शिव शंकर प्रसाद वर्मा, संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, राहुल कुमार झा, अभिनव कुमार, श्रीराम सिंह, रामविनोद महतो, मक्केश्वर प्रसाद, रामानंद चौधरी, विशालदीप प्रकाश, प्रकाश रंजन, संगीता झा, मुन्ना, चांद, हरीश कुमार, पीएलभी संजीत कुमार, सुभाषचंद्र पासवान, धर्मेंद्र कुमार, रामबाबू पासवान, प्रियंका कुमारी ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version