Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: प्रमुख नोडल केंद्र के रूप में चयनित हुआ दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग

Darbhanga News: प्रमुख नोडल केंद्र के रूप में चयनित हुआ दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग

0
Darbhanga News: प्रमुख नोडल केंद्र के रूप में चयनित हुआ दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ संदीप तिवारी, डॉ असित कुमार सिंह, डॉ ओम प्रकाश, मिथिलेश महासेठ एवं प्रो. प्रफुल्ल चंद्र ने फिनिशिंग स्कूल कार्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. बताया गया कि कॉलेज को प्रमुख नोडल केंद्र के तौर पर चयनित किया गया है. अगले पांच वर्षों में 2000 छात्रों को पूर्णकालिक प्रशिक्षण एवं 500 छात्रों को बूट कैंप के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा सी डेक कोलकाता द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है. डॉ ओम प्रकाश ने उद्देश्य प्राप्ति के लिये छात्रों से आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास करने को प्रेरित किया. परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ असित कुमार सिंह ने थ्री डी प्रिंटिंग और एचडी मैन्युफैक्चरिंग जैसे उन्नत तकनीक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. केंद्र संचालक प्रोफेसर प्रफुल्ल चंद्र ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की संरचना समय सारणी मूल्यांकन प्रक्रिया एवं अनुशासनात्मक दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी. समारोह के बाद डॉ ओम प्रकाश ने रिबन काटकर प्रयोगशाला का उद्घाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version