
Crime news from Samastipur:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार स्थित खान मार्केट के निवासी इन्द्रदेव गुप्ता के पुत्र रवि कुमार गुप्ता ने स्थानीय पुलिस थाना में एक आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इसकी जांच शुरु कर दी. इस क्रम में बुधवार को पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों से दो संदिग्ध को उठाया है. उसकी निशानदेही पर कई संभावित ठिकानों दबिश बनाई. इधर, दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि वह मुंबई में परिवार के साथ रहते हैं. यहां मारवाड़ी बाजार खान मार्केट स्थित मकान में नीचे टेक्सटाइल कपड़े की दुकान है और फस्ट फ्लोर पर कमरे में माता पिता रहते हैं. करीब दो माह पूर्व वह अपने माता पिता को इलाज के लिए मुंबई ले गए.
– पुलिस ने दो संदिग्ध को उठाया, पूछताछ जारी
यहां मकान में ताला लगा था. बीते 26 अप्रैल को पडोस के रिश्तेदार ने बताया कि कि उनके मकान में चोरी हो गई है. उसके बाद वह अपने माता पिता के साथ मारवाड़ी बाजार स्थित अपने घर आए. यहां देखा कि कमरे का दरवाजा, खिड़की और आलमीरा का लाॅक टूटा है. कमरे से 12 सोने का चेन, 24 अंगुठी, 2 ब्रासलेट, 16 कान की बाली, 4 लॉकेट, 2 झुमका, 4 चूड़ी, 1 गहना सेट, 16 चांदी का सिक्का, 5 लाख नकद सहित कई घरेलू सामान गायब था. थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. जल्द ही इस मामले का पर्दाफस होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है