बोकारो, बोकारो के निवर्तमान विधायक बिरंची नारायण मंगलवार को आद्रा जाकर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) से मिले और एक मांग पत्र सौंपा. श्री नारायण ने मांग पत्र में बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर स्थापित फुटपाथ दुकानों को व्यवस्थित रूप से लगवाने की मांग की. ज्ञात हो कि 24 अप्रैल की देर रात बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर 12 से अधिक फुटपाथ दुकानें जलकर राख हो गयी थी. इसमें सभी दुकानें मिलाकर लगभग 55 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ था. इसके बाद से स्थानीय रेल प्रबंधन उन्हें पुनः दुकानें नहीं लगाने दे रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें