समस्तीपुर . समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, पूर्णियां कोर्ट, सहरसा, सरायगढ़ एवं सुपौल स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें 6383 मामलों से 52.47 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई. इस अभियान में 218 टीटीई एवं अधिकारियों की टीम शामिल थी. मंडल के चार ऐसे टीटीई हैं जिन्होंने अकेले 100 से ज्यादा बिना टिकट यात्रा कर रहें यात्रियों या अनियमित यात्रियों को पकड़ा है. जिन्हें वाणिज्य विभाग द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें सतवीर कुमार, डीआरएम, स्क्वायड दरभंगा, 114 मामलों से राजस्व 101550 अर्जित, राजेश कुमार, रक्सौल स्लीपर बेस 108 मामलों से राजस्व 67840, ललन पासवान टीसी, स्क्वायड दरभंगा 104 मामलों से राजस्व 73660 अर्जित, टुनटुन रॉय टाइगर, स्क्वायड समस्तीपुर 104 मामलों से राजस्व 67030 अर्जित हैं. इस बाबत मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से समस्तीपुर मण्डल द्वारा मेगा टिकट चेकिंग करायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें