विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय देसरी के नौवीं कक्षा के छात्र देसरी वार्ड 14 निवासी धर्मेंद्र पासवान के पुत्र अंकुश कुमार के साथ कुछ युवकों ने बेरहमी पूर्वक मारपीट की. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने विद्यालय के समीप सिंघिया घाट हारिचक के मुख्य पथ को जाम कर दिया. वहीं इसकी जानकारी पर पहुंची 112 पुलिस टीम एवं जनप्रतिनिधि ने लोगों को समझा बूझकर शांत किया और सड़क जाम समाप्त करवाया. जाम स्थल पर आक्रोशित लोगों ने उक्त युवक को गिरफ्तार करने का मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 26 जनवरी के दिन कुछ कारणों से विवाद हुआ था. सोमवार को अंकुश परीक्षा देने विद्यालय आया था. दोपहर करीब 12 बजे वह विद्यालय के बाहर गेट के समीप आया तो पूर्व से घात लगाये छह की संख्या में युवकों ने उसे उठाकर सुनसान जगहों पर ले गया और उसके बाद बेरहमी पूर्वक मारपीट की. इसके बाद लोगों को देखकर छोड़कर भाग गया. सड़क जाम समाप्त होने के बाद छात्र को विभूतिपुर सीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस मामले को लेकर विभूतिपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई है. थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि छात्र के साथ मारपीट होने की जानकारी मिली है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें