Crime news from Samastipur:झाड़-फूंक का झांसा दे महिला से डेढ़ लाख के गहने ले उड़ा ठग

थाना व मुख्यालय से महज सौ कदम दूर गोही पंचायत अंतर्गत पेठियागाछी निवासी नवविवाहिता पुत्री से सोमवार को बाइक सवार दो लोगों ने झाड़- फूंक का बहाना कर सोने के गहने लेकर चंपत हो गया.

By PREM KUMAR | March 24, 2025 11:50 PM
an image

वारिसनगर : थाना व मुख्यालय से महज सौ कदम दूर गोही पंचायत अंतर्गत पेठियागाछी निवासी नवविवाहिता पुत्री से सोमवार को बाइक सवार दो लोगों ने झाड़- फूंक का बहाना कर सोने के गहने लेकर चंपत हो गया. घटना के संबंध में पीड़िता गांव के राज कुमार साह की विवाहिता पुत्री माला कुमारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास वे अपने दरवाजे पर आंखों से बेहद कमजोर अपनी मां के साथ बैठी थी. इसी बीच पीले रंग की बिना नंबर का केटीएम बाइक से दो लोग आये व बाइक लगाकर बोला कि हमलोग बाबा हैं. आपकी दीवार पर पोस्टर चिपकायेंगे. साथ ही एक ग्लास पानी मांगा. जब पानी लेकर आयी तो दोनों अपनी बातों में फंसाकर बोला कि तुम पर भूत-प्रेत का साया है. पानी पढ़ कर थोड़ा पानी पीने को दिया. कहा कि सोने-चांदी के अपने गहने उतारकर ग्लास में डाल दो. उसने अपने कान का झुमका, तीन सोने की चकती, नाक की नथिया, पायल आदि निकाल कर उसमें डाल दिया. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये होगी. इसके बाद उसने कहा कि सभी गहने अपने घर में देवता के आगे रखकर बचे हुए पानी को तालाब में विसर्जित करके आओ. पीड़िता ने आगे बताया कि वे उसकी झांसे में आकर गहने घर में रख कर पोखर चली गयी. वहीं जब वापस लौटी, तो दोनों फरार थे. पीड़िता ने इस आशय का आवेदन थाने में देकर गहने खोजने की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि मामला साफ-साफ ठगी का है. इस तरह महिला को एक अनजान व्यक्ति पर भरोसा कर उसे घर में बैठा कर अकेले घर से नहीं निकलना चाहिए. परंतु घटना तो हो चुकी है. अगल – बगल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली जा रही है. उम्मीद है अपराधी की पहचान कर ली जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version