
Samastipur News:समस्तीपुर : संयुक्त श्रमिक संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा, संयुक्त खेत मजदूर की ओर से 20 मई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की सफलता लेकर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता सुधीर कुमार देव ने की. इसमें चार संशोधित श्रम कानून वापस लेने, सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य कानूनी दर्जा देने, किसानों का कर्ज माफ करने, बिहार में बाजार समिति पुनः चालू करने, बाढ़-सुखाड़ का स्थाई निदान, मनरेगा योजना को दुरुस्त करने, जनहितैषी योजनाओं को मजबूत करने सहित अन्य मांगों को लेकर 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को समस्तीपुर में सफल बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई. मौके पर अनुपम कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, रामविलास शर्मा, रामसागर पासवान, रघुनाथ राय, जीवछ पासवान, उपेन्द्र राय, अपना किसान पार्टी के रंजीत कुमार, शत्रुघ्न पंजी, राम प्रकाश यादव, जगत नारायण सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है