
Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड के विभिन्न गांवों में विवाद व सड़क दुर्घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायलों की पहचान जितवारिया की रेहाना खातून, वासुदेवपुर के निलेश कुमार, रतवारा के विनोद पासवान, कुंदन पासवान, नरेश पासवान, मंजिल मुबारक गांव की मुखिया देवी, जटमलपुर ढाव के मनखुश कुमार, कबूतरी देवी, निर्मला देवी, मोरवारा के विनोद राम की पत्नी पुनीता देवी सड़क दुघर्टना में घायल हो गई. एक की पहचान दरभंगा जिले के सिंघवारा गांव के चुन्नू कुमार के रूप में बतायी गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा हैदर ने बताया कि एक की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. इधर, प्रखंड के मालीनगर पंचायत के वार्ड 11 ध्रुवगामा में आवारा कुत्ता के काटने से सात वर्षीय बच्चा घायल हो गया. उसकी पहचान जयराम पंडित के पुत्र गोपाल कुमार के रूप में हुई है. डॉ सविता मिश्रा ने बताया कि बच्चे खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है