Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:सामाजिक न्याय के परोधा थे कर्पूरी ठाकुर: सिद्दीकी

Samastipur News:सामाजिक न्याय के परोधा थे कर्पूरी ठाकुर: सिद्दीकी

0
Samastipur News:सामाजिक न्याय के परोधा थे कर्पूरी ठाकुर: सिद्दीकी

Samastipur News:रोसड़ा.सभी जाति व संप्रदाय के लोग एकजुट रहे तभी राज्य व देश में अमन चैन का वातावरण कायम रहेगा.सामाजिक न्याय के परोधा कर्पूरी ठाकुर थे.सभी संप्रदाय एवं जाति के लोगों को एकजुट कर जमीन पर उतारने वाले लालू प्रसाद यादव थे.यह बातें राजद के प्रदेश महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कही.वे रोसड़ा के चकथात पूरब पंचायत के खैरा चौक पर पार्टी की ओर से आयोजित विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को इस बार एकजुट होकर मुख्यमंत्री बनाएं.इससे समाज में भेदभाव खत्म होगा और राज्य का विकास हो सकेगा.उन्होंने लालू प्रसाद के कार्यों को आम जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.विशिष्ट अतिथि पार्टी के औरंगाबाद लोकसभा के सांसद अभय कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने हेतु आवाहन किया.कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष रोमा भारती,जिला महासचिव विपिन सहनी,आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी डी राजा,सत्यविंद पासवान,प्रखंड अध्यक्ष राम स्वार्थ यादव,पवन यादव,मुखिया लालटून पासवान,ललन प्र यादव,नगर अध्यक्ष सौरभ सुमन आदि ने भी संबोधित किया.अध्यक्षता एवं संचालन पंचायत अध्यक्ष सिकंदर आलम ने की.मौके पर उर्मिला सिंह,रामाश्रय यादव,चंदन सहनी,असदक जमाल,गरीब मांझी,घूरन यादव,राधा कुमारी,प्रदीप पासवान,चमन यादव,विशाल सर्राफ,शत्रुघन यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version