Religious news from Samastipur:नवरात्र के अंतिम दिन देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाव, माता का गूंजा जयघोष

घरों और देवी मंदिरों में भक्तिमय माहौल बना रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे और माता भगवती के चरणों में अपनी आस्था और श्रद्धा अर्पित की.

By PREM KUMAR | April 6, 2025 11:23 PM
feature

समस्तीपुर: चैत्र नवरात्र की पूर्णाहूति गुरुवार को यज्ञ हवन से हुई. घरों और देवी मंदिरों में भक्तिमय माहौल बना रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे और माता भगवती के चरणों में अपनी आस्था और श्रद्धा अर्पित की. पूजन-अर्चना और आरती कर मंगल कामना की. महिलाओं ने उपवास कर महानवमी का व्रत रखा. पारण सोमवार को किया जाएगा. शहर के दूधपुरा स्थित चैती दुर्गा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. हाथ में फूल, चंदन, बतासा, मिठाई एवं अक्षत लिए महिलाएं पूजा पंडालों में पहुंची. माता को चुनरी और श्रृंगार की सामग्री भी अर्पित की. सुख समृद्धि की कामना की गई. अहले सुबह से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. अन्य दिनों की अपेक्षा नवमी के दिन भक्तों की भारी भीड़ रही. मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगानी पड़ी. मां के जयकारों से देवी दरबार गूंजता रहा. मनोवांछित फल पूरा करने वाली माता दुर्गा की खोईंछा भरकर माता से अपने पति, संतान एवं परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. सुबह में मां सिद्धिदात्री के निमित्त पूजा अर्चना की गई. इसके बाद हनुमत ध्वजारोहन और देर शाम यज्ञ हवन कर अनुष्ठान संपन्न किया गया. पुरोहित रामाकांत ओझा ने कहा नवरात्रि की नवमी को मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धीदात्री की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं और भक्तों को यश, बल और धन भी प्रदान करती हैं. इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा पंडाल में विधि विधान से मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया.

मंदिरों में हनुमत ध्वज की स्थापना, गूंजे जय श्रीराम और बजरंगबली के जयकारे

डढ़िया बेलार गांव स्थित मंदिर में हुई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version