Samastipur : ट्रेन से फिसली युवती का कटा पांव

स्थानीय जंक्शन पर ट्रेन से फिसलने के कारण एक युवती के दोनों पांव कट गये.

By ABHAY KUMAR | July 10, 2025 6:30 PM
an image

समस्तीपुर . स्थानीय जंक्शन पर ट्रेन से फिसलने के कारण एक युवती के दोनों पांव कट गये. जानकारी के अनुसार 75209 जयनगर सवारी गाड़ी पर सवारी के दौरान युवती का पांव फिसला. इससे वह रेलवे ट्रैक के नीचे चली गई और ट्रेन के चपेट में आ गई. युवती की पहचान खानपुर के रहने वाले काजल कुमारी के रूप में की गई है. वह अपनी बहन के साथ किशनपुर जा रही थी. घटना के बाद सूचना मिलने पर आरपीएफ और स्टेशन मास्टर अनिल कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. आसपास के लोगों का कहना था कि वह अपनी बहन के साथ जा रही थी. इस दौरान वह ट्रेन पर सवार हो गई. हालांकि उसकी बहन प्लेटफार्म पर ही छूट गई. ट्रेन रफ्तार पकड़ी. बहन के नीचे छूटने के कारण वह चलती ट्रेन से नीचे उतरी. इस बीच पांव फिसल गया और घटना घट गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version