Samastipur: मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की जरूरत : कृष्ण कुमार

विदेहनगर डरोरी स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर में शिम्मर फ़िल्म्स इंटरनेशनल के तत्वावधान में एक बैठक हुई.

By RANJEET THAKUR | July 31, 2025 6:49 PM
an image

पूसा . विदेहनगर डरोरी स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर में शिम्मर फ़िल्म्स इंटरनेशनल के तत्वावधान में एक बैठक हुई. अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रामनरेश ठाकुर ने की. बैठक में शिम्मर फ़िल्म्स इंटरनेशनल के युवा फिल्म निर्देशक सुमित सुमन ने मिथिला की अद्वितीय सांस्कृतिक विभूति स्नेहलता पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण का प्रस्ताव रखा. उपस्थित ग्रामीणों ने इस प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन किया और इसे मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. सुमन ने जानकारी दी कि डॉक्यूमेंट्री हेतु शोध कार्य प्रगति पर है. उन्होंने यह भी बताया कि स्वर्गीय पद्म विभूषण शारदा सिन्हा , जो स्नेहलता की गीतों की प्रमुख गायिका रही हैं, उनसे इस विषय पर वीडियो इंटरव्यू पहले ही लिया जा चुका है. इस निर्माणाधीन डॉक्यूमेंट्री फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आगामी विवाह पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित भाव-कार्यक्रम में की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग मिथिला विभूति स्नेहलता के जीवन, व्यक्तित्व व योगदान से परिचित हो सकें. बैठक में रामनरेश ठाकुर, राम शेखर ठाकुर, कृष्ण कुमार कन्हैया, रजनीश, अभिषेक, माधव, कुमार गौरव, राकेश कुमार, विक्की कुमार सहित अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version