samastipur :गिरकर प्लेटफार्म व ट्रेन के रैंप के बीच में फंसा व्यक्ति

बरौनी-गोंदिया में चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

By RANJEET THAKUR | May 11, 2025 9:51 PM
an image

समस्तीपुर . बरौनी-गोंदिया में चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म 6 पर समय 11:15 में आई. निर्धारित ठहराव के उपरांत समय 11:28 बजे प्लेटफार्म 6 से प्रस्थान किया. प्रस्थान करने के क्रम में गाड़ी एसीपी में खड़ी हो गई तो प्रधान आरक्षी मनोज कुमार काजी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन के अटेंड किया गया. मुजफ्फरपुर एफबी के पास ट्रेन खड़ी थी. ट्रेन गार्ड नीचे उतरे हुए थे. पास में एक व्यक्ति प्लेटफार्म रैम्प एवंम ट्रेन के गेप में फंसा लेटा हुआ है. पटरी के पास था. आसपास लोगों की भीड़ जमा है. प्रधान आरक्षी मनोज कुमार काजी द्वारा यात्रियों की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के धीरे धीरे निकला गया. मौके पर ट्रेन मेनेजर भी मौजूद मिले. उक्त बल सदस्य द्वारा इसकी सूचना स्टेशन मास्टर समस्तीपुर को दिया गया. मौजूद व्यक्तियों से पूछने पर बताया के यह क व्यक्ति जो उक्त ट्रेन के खुलने के उपरांत गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रहा था. दरवाजे का हेंडल पकड़ कर उसमें चढ़ने का प्रयास करने पर फिसल कर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गैप में आ गया. यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग किया. रेलवे अस्पताल समस्तीपुर की चिकित्सा की टीम आकर उक्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया. घायल व्यक्ति का नाम श्याम सुंदर मिश्रा बताया गया है. वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. प्राथमिक उपचार उपरांत उक्त घायल व्यक्ति जिसके कमर में चोट एवं अंदरुनी चोट है. उसके परिजन मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा निजी चिकित्सालय में बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है. मौके पर ऑन ड्यूटी टीटीई भी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version