Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की माधोपुर सरारी, मोहनपुर, सिवैसिंहपुर एवं राजाजान पंचायत में रविवार को महिला संवाद दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान बताया गया कि महिला संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे खुलकर अपनी बात रख सकें. अपनी जरूरतों, समस्याओं और सुझावों को साझा कर सकें. इस संवाद के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता, सामाजिक सुरक्षा एवं आजीविका के अवसरों से जुड़ी जानकारी दी गई. बीपीएम अनिमेष कुमार एवं सामुदायिक समन्वयक सुधाकर प्रसाद ने महिलाओं से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें समाधान के लिए आश्वस्त किया. साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को न केवल बोलने का अवसर दिया, बल्कि उनके अंदर आत्मविश्वास भी जगाया गया. मौके पर लेखापाल अजय कुमार, गुड्डू कुमार, चंद्रदीप पासवान, शोभा देवी, ललिता देवी, राज कुमारी देवी, कविता देवी, संगीता देवी, निरमा शर्मा, कंचन देवी,, सुशीला देवी, शांति देवी, पूजा देवी, खुशबू कुमारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें