Samastipur : स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के सफल क्रियान्वयन की तय की गई रूपरेखा

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्वच्छता पर्यवेक्षकों की बैठक आहूत हुई.

By Ankur kumar | June 19, 2025 6:17 PM
feature

मोहिउद्दीननगर . मोहनपुर प्रखंड के सभागार में गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्वच्छता पर्यवेक्षकों की बैठक आहूत हुई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ कृष्ण झा ने की. इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत सर्वेक्षण की तैयारी और रणनीति पर चर्चा की गई. इस क्रम में स्वच्छता पर्यवेक्षकों को स्वच्छता के प्रति समुदाय को जागरूक करने और प्रखंड को बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए जन भागीदारी, संवेदनशील प्रशासन और जमीनी क्रियान्वयन को लेकर बल दिया गया. बताया गया कि अंको का मूल्यांकन किया जाना है. जिसे चार प्रमुख घटकों में बांटा गया है. इन घटकों में गांव की स्वच्छता की स्थिति, संयंत्र की कार्य क्षमता नागरिक प्रतिक्रिया और सेवा स्टार की प्रगति शामिल है. इस क्रम में प्रखंड के सभी पंचायतों को प्लास्टिकमुक्त बनाने, शौचालय विहीन घरों को जागरूक करने और कचरा एक निश्चित जगह पर रखने के लिए आमजन को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. वहीं कार्य में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही गई. इस मौके पर नागेंद्र राम, अनिल कुमार राय, पारस कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार, दुर्गेश कुमार, सरोज कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version